1. Zamzar- यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस वेबसाइट से आप किसी
भी एक्सटेंशन को चेंज कर सकते है | किसी भी फाइल को दूसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट कर
सकते है | जैसे Word to PDF, PDF to Word, WAV to MP3, PNG to PDF etc.
ऐसे बहुत सारे एक्सटेंशन है जिसमे आप चेंज कर सकते है | हालाँकि इसमें आप एक
यूआरएल (URL) को भी jpg या png में कन्वर्ट कर सकते है |
2. PDF Merge - ये वेबसाइट भी बहुत ही ख़ास वेबसाइट है दोस्तों इस वेबसाइट से आप किसी भी 2 3 पीडीऍफ़ को मर्ज
कर सकते हो उन्हें जोड़ सकते हो वो भी फ्री में | यदि आपके पास बहुत सारी पीडीऍफ़ है
और आप चाहते है की उन सभी पीडीऍफ़ को एक पीडीऍफ़ बनाना है तो उसके लिए आप इस वेबसाइट
में जरूर आये कयुँकि इस वेबसाइट से आप उन सभी पीडीऍफ़ को एक पीडीऍफ़ बना सकते हो |
3. Account Kiler - कई बार क्या
होता है कि हम बहुत सारे अकाउंट क्रिएट कर लेते है जैसे Facebook, LinkedIn,
Twitter, Tumbler, ऐसे बहुत सारे अकाउंट बना लेते है | जिनको क्रिएट करने के बाद
हमें उन्हें डिलीट करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | ये एक ऐसी वेबसाइट
है जिसकी मदद से आप अपना ईमेल अकाउंट, सोशल अकाउंट बड़े ही आसानी से डिलीट कर सकते
हो |
4. Private note - इस वेबसाइट
के जरिये आप अपने मैसेज को अपने दोस्त या जिस तक आप उस मैसेज को पहुंचना चाहते है
| सिक्योर तरीके से वो मैसेज उसके पास पहुँच जायेगा | इस वेबसाइट से जब भी आप
इनफार्मेशन किसी को भेजोगे तो उस इनफार्मेशन में एक पासवर्ड लगाना पड़ता है | जिसके
पास आप उस इनफार्मेशन के भेजने चाहते हो अगर उससे वो पासवर्ड पता न हो तो वो उस इनफार्मेशन
को नहीं देख सकता है | इसलिए उस वेबसाइट प्राइवेट इनफार्मेशन भेजने के लिए बनाई
गयी है |
5. Mailinator - ये वेबसाइट
एक ऐसी वेबसाइट है दोस्तों जहाँ पर आप एक टेम्पररी (Temporary) मेल आईडी ID क्रिएट
कर सकते हो | एक टेम्पररी ईमेल तैयार करके आप उसका कुछ समय के लिए उसे कर सकते हो
| इस वेबसाइट से आप एक मेल तैयार कर सकते है परतू तो मेल कुछ समय के लिए ही काम
करेगी उसके बाद वो मेल अपने आप (Automatic) डिलीट हो जाएगी | आप चाहे तो आप कुछ
समय के लिए आप यहाँ से मेल बना सकते हो |
6. Disposable Web Page - यह वेबसाइट भी
mailnator.com की तरह भी एक वेबसाइट है | मैलनेटर वेबसाइट में हम एक मेल कुछ समय
के लिए क्रिएट करते है मगर इस वेबसाइट में हम एक पेज को फ्री को कुछ समय के लिए
क्रिएट कर सकते है | अगर आपको किसी को भी शादी का इनविटेशन देना हो तो आप यहाँ से
आप एक फ्री पेज बना कर आप उसका लिंक अपने सभी दोस्तों को देकर आप उन्हें शादी के
लिए इनविटेशन दे सकते हो | ये वेबसाइट बड़े ही काम की वेबसाइट है |
7. Simply Noise - ये वेबसाइट
एक ऐसी वेबसाइट है दोस्तों जहाँ पर आपको फ्री में ऑडियो फॉर्मेट कई तरह के साउंड
है वो आपको अवेलेबल होंगे जैसे की बारिश का साउंड है, बचो के रोने का साउंड, गाड़ी
का साउंड, टीआर का साउंड, ऐसे बहुत सारे साउंड आपको इस वेबसाइट में फ्री में
मिल जाते है |
8. A Soft Murmur - ये वेबसाइट
भी बिलकुल Simplynoise.com की तरह है इस वेबसाइट में भी आप तरह तरह के साउंड तरह
तरह के नॉइज़ है वो आपको अवेलेबल है | जैसे बारिश की आवाज, बादल की आवाज, हवा की
आवाज, आग की आवाज, पक्षी की आवाज, क्रिकेट की आवाज, ऐसी बहुत सारी आवाजे है जो आप
इस वेबसाइट में अवेलेबल है |
9. News Map - ये वेबसाइट
एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आपको हर प्रकार की न्यूज़ मिल जाती है चाहे वह नेशनल
हो या इंटरनेशनल चाहे वह बिज़नेस से रिलेटेड हो या टेक्नोलॉजी से या अन्य किसी से
भी रिलेटेड हो आपको न्यूज़ मिल जाती है | इस वेबसाइट की ख़ास बात यह है की इसके जो
कॉलम है कई छोटे कई बड़े तो जो कॉलम बड़े है वो यह दर्शाते है की वो वाली न्यूज़ बहुत
जी ज्यादा ट्रेंडिंग में चली है | जो छोटे कॉलम वो ज्यादा ट्रेंडिंग में नहीं चली
है |
10. Manuals Slib - ये वेबसाइट
एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप किसी भी प्रोडक्ट का मैनुअल्स को डाउनलोड कर सकते हो
| मैंने एक प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा मेरा उस प्रोडक्ट का मैनुअल्स सलीब खो
गया तो में उस प्रोडक्ट को इस वेबसाइट में सर्च करूँगा और उस प्रोडक्ट का मैनुअल्स
सलीब डाउनलोड कर लूंगा | बड़े ही आसानी से | इस प्रकार ये वेबसाइट भी आपके लिए बहुत
महत्वपूर्ण है |
1 Comments
bhai sach me aap kamal ki article likhte ho,
ReplyDelete