Download PDF
GK, Current affairs & Quiz 2018
Q.1 हाल ही में G20 डिजिटल इकोनॉमी मिनिस्ट्रियल मीटिंग कहाँ आयोजित की गयी है ?
GK, Current affairs & Quiz 2018
Q.1 हाल ही में G20 डिजिटल इकोनॉमी मिनिस्ट्रियल मीटिंग कहाँ आयोजित की गयी है ?
स्विजरलैंड
अर्जेटीना
फ्रांस
इनमे से कोई नहीं
Q.2 लखवार यमुना बेसिन परियोजना के लिए केंद्र ने कितने राज्यों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ? 6
6
5
4
2
Q.3 देश में पहली तिमाही में FDI कितने प्रतिशत बढ़ी है ?
16%
23%
21%
29%
Q.4 2019 में एशियाई यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप को मेजबानी कौन करेगा ?
जापान
रूस
उत्तर कोरिया
एशिया
Q.5 किस पेमेंट एप ने अपना नाम बदला है ?
Phone Pe
Paytm
Tez
BHIM
Q.6 ISRO ने कब तक भारत का पहला मानव मिशन लांच करने की घोषणा की है ?
2020
2022
2024
2019
Q.7 जयपुर फुट शिविर का उद्घाटन किसने किया है ?
रामनाथ कोविंद
नरेंद्र मोदी
सुषमा स्वराज
रामनाथ सिंह
Q.8 एशियन गेम्स 2018 में बैडीमैंटेन में पी वी सिंधु ने कौन सा पदक जीता है ?
रजत
स्वर्ण
कांस्य
इनमे से कोई नहीं
Q.9 सिंधु जल संधि वार्ता कहाँ शुरू होगी ?
लाहौर
अमृतसर
नई दिल्ली
दिल्ली
Q.10 Digital Innovation के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बैंक किसे नामित किया गया है ?
SBI
Central Bank
DBS Bank
इनमे से कोई नहीं
Q.11 एशियन गेम 2018 में महिलाओं को लम्बी कूद में नीना वराकिल ने कौन सा पदक जीता है ?
स्वर्ण
रजत
कांस्य
इनमे से कोई नहीं
Q.12 एशियन गेम 2018 में तेजेन्द्र पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में कौन सा पदक जीता है ?
स्वर्ण
रजत
कांस्य
इनमे से कोई नहीं
Q.13 UNEP का सहायक महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
जी सतीश रेड्ड़ी
के शिवान
सत्या एस त्रिपाठी
मानक सिंह
Q.14 फवाद मिर्जा का सबंध किस खेल से है ?
घुड़सवारी
बैडीमैंटेन
टेबल टेनिस
हॉकी
Q.15 चौथी एशियाई मतदाता हितधारक फोरम का आयोजन किस शहर में किया गया ?
कल्तुनी
वावनिया
कोलम्बो
अनुराधापुर
Download PDF
GK, Current affairs & Quiz 2018
0 Comments